
बीकानेर में पेट्रोल-डीजल के भाव गिरे






राज्य सरकार की ओर से वेट में कमी करने के बाद बीकानेर में पेट्रोल और डीजल दोनों की दरों में कमी आ गई है। पेट्रोल जहां प्रति लीटर 4.14 रुपए और डीजल में करीब 3.15 रुपए कम हो गए हैं। ये कीमत करीब दो महीने पहले वाले स्तर पर आ गई है।
बीकानेर में बुधवार को पेट्रोल 109 रुपए 80 पैसे प्रतिलीटर हो गया है जो पहले 113 रुपए 94 पैसे हो गया है। वहीं डीजल 98 रुपए 33 पैसे से घटकर अब 93 रुपए 18 पैसे हो गया है। बीकानेर में 25 सितम्बर को पेट्रोल 110.85 रुपए था, जाे 121 तक पहुंच गया था। वहीं डीजल की रेट तब 100.49 रुपए प्रति लीटर थी। अब केंद्र व राज्य सरकार की ओर से एक्साइज व वेट कम करने से दामों में कुछ कमी आई है।
पंप पर दिखी भीड़
दाम में कमी आने के साथ ही बीकानेर के पेट्रोल पंप पर सामान्य से ज्यादा भीड़ नजर आई। दरअसल, कल शाम को राज्य सरकार की केबिनेट मीटिंग में दाम कम होने की उम्मीद थी। ऐसे में कल लोगों ने कम पेट्रोल-डीजल डलवाया। रात बारह बजे से दाम कम होने के बाद सुबह पंपों पर भीड़ नजर आई।


