Gold Silver

थम ही नही रहे पेट्रोल-डीजल के दाम, आज 11वें दिन भी हुआ महंगा

खुलासा न्यूज बीकानेर/जयपुर। पेट्रोल और डीजल की महंगाई थमने का नाम ही नहीं ले रहे है। दोनों के भाव ऐतिहासिक ऊंचाई पर चल रहे है। सरकारी तेल कंपनियों ने शुक्रवार को लगातार ग्यारवें दिन पेट्रोल के दाम 32 पैसे और डीजल के दाम 35 पैसे बढ़ोतरी कर दी है। जयपुर में अब पेट्रोल 96.69 रुपए और डीजल 89.04 रुपए प्रति लीटर हो गया है। नए साल में पेट्रोल और डीजल के दामों में ये 23वीं बार बढ़ोतरी की गई है। नए साल में अब तक पेट्रोल के दाम 7 रुपए 37 पैसे और डीजल के दाम में 6 रुपए 98 पैसे प्रति लीटर बढ़ चुके है। सरकारी तेल कंपनियां 9 फरवरी से लगातार पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ा रही है। इस तरह राजस्थान सरकार ने वैट में जो दो प्रतिशत की कटौती की थी, वो अब बेअसर हो चुकी है। प्रति दिन छह बजे बदलती है कीमत बता दें कि प्रति दिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में कीमत में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोडऩे के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है। जानिए आपके शहर में कितना है दाम पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, आपको आरएसपी और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा।

Join Whatsapp 26