
खुशखबरी- नए साल के पहले दिन इतना सस्ता हुआ पेट्रोल और डीजल, फटाफट जानें कीमत






खुशखबरी- नए साल के पहले दिन इतना सस्ता हुआ पेट्रोल और डीजल, फटाफट जानें कीमत
जयपुर। 1 जनवरी के साथ ही नए साल की शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में इस खास मौके पर देश भर में पेट्रोल-डीजल के दाम अपडेट कर दिए गए हैं। तेल कंपनियां हर सुबह 6 बजे फ्यूल की नई कीमतें जारी करती हैं। वहीं राजस्थान की बात करें तो आज जयपुर में पेट्रोल 32 पैसे महंगा होकर 108.48 रुपए और डीजल 29 पैसे महंगा होकर 93.72 रुपए प्रति लीटर पर बिक रहा है। वहीं झालावाड़ा में पेट्रोल 62 पैसे सस्ता होकर 109.17 रुपए और डीजल 56 पैसे सस्ता होकर 94.33 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। सोमवार को प्रदेश में अजमेर, बाड़मेर, भरतपुर, बीकानेर, धौलपुर, डुंगरपुर, जैसलमेर, झालावाड़, झुंझुनूं, कोटा, पाली, प्रतापगढ़, राजसमंद, सीकर और उदयपुर में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में मामूली गिरावट दर्ज की गई। वहीं टोंक, सिरोही, सवाईमाधोपुर, नागौर, जोधपुर, जालौर, जयपुर, गंगानगर, दौसा, चूरू, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, बारां, बांसवाड़ा और अलवर में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में मामूली बढ़ोत्तरी दर्ज की गई।


