Gold Silver

राजस्थान में सस्ता हो सकता है पेट्रोल-डीजल

राजस्थान में पेट्रोल-डीजल के रेट कम हो सकते हैं। कैबिनेट की बैठक से पहले राजस्थान पेट्रोल-डीलर्स एसोसिएशन ने सरकार को वैट की दरें कम करने के संबंध में पत्र सौंपा। इसमें कहा गया है कि सरकार वैट कम करके राज्य को मिलने वाले राजस्व को बढ़ा सकती है। ऐसे में माना जा रहा है कि मंगलवार को होने वाली कैबिनेट की बैठक में सरकार ज्यादा नहीं, तो पेट्रोल के रेट 5 रुपए तक और डीजल के 3 रुपए तक कम कर सकती है।

असल में केंद्र सरकार की ओर से एक्साइज ड्यूटी में कमी करने से राज्य में डीजल पर 12 रुपए व पेट्रोल पर 6 रुपए से ज्यादा की कमी आ गई है। इसके बाद से राज्य सरकार पर वैट कम करने का लगातार दबाव बन रहा है। केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने सीएम अशोक गहलोत तक को फोन कर ऐसा करने का दबाव बनाया था। इसके अलावा भाजपा शासित सभी राज्य व कांग्रेस शासित पंजाब तक ने वैट कम कर अपने उपभोक्ताओं को राहत दी थी। इसके बाद गहलोत सरकार के खिलाफ विपक्ष व आमजन में भी आक्रोश है।

Join Whatsapp 26