Gold Silver

बीकानेर में पेट्रोल व डीजल में लगी आग! इसलिए हो रही है तस्करी, जानिए हैरान कर देने वाली खबर

खुलासा न्यूज, बीकानेर। तेल कंपनियां लगातार पेट्रोलियम पदार्थो की कीमतों में वृद्धि कर रही हैं, जिससे पेट्रोल और डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं। आपको जानकार हैरानी होगी कि राजस्थान के श्रीगंगानगर में देश में सबसे अधिक महंगी दरों पर पेट्रोल और डीजल बिक रहा है। कुछ ही किलोमीटर दूर पंजाब सीमा में पेट्रोल और डीजल राजस्थान से करीब दस रुपये लीटर सस्ता है।
यही कारण है कि बीकानेर सहित संभाग के अधिकांश जिलों में पेट्रोल व डीजल की तस्करी हो रही है। बड़ी संख्या में लोग पंजाब के निकटवर्ती गांवों से पेट्रोल व डीजल लेकर आते हैं और ग्रामीण क्षेत्रों में चोरी छिपे सप्लाई करते हैँ। यह पेट्रोल व डीजल आम पेट्रोल पंप से सस्ता होता है। सस्ता मिलने पर भी लोग लालच में यह भरवाते हैँ। गांवों में दुकानों पर भी पेट्रोल डीजल की बोतले मिलने के समाचार आते रहे हैं।
बीकानेर में सोमवार को पेट्रोल की दर में 30 पैसे की बढ़ोतरी के साथ ही अब कीमत 110 रुपए 55 पैसे प्रतिलीटर हो गई है, जबकि डीजल 18 पैसे सस्ता होकर भी 101.16 रुपए प्रति लीटर हो गया है। अर्से बाद डीजल के भाव कम तो हुए लेकिन इसे सौ से नीचे नहीं ले जा सके। लगातार बढ़ रही कीमतों के कारण महंगाई में बढ़ोतरी हो रही है। बीकानेर सहित देशभर में पिछले तेरह महीने में पेट्रोल डीजल की दरों में जबर्दस्त बढ़ोतरी होती रही है। छह जून 2020 को बीकानेर में पेट्रोल की कीमत 79.89 रुपए प्रतिलीटर थी जो सोमवार को तेरह महीने बाद 110.55 रुपए हो गई है। ऐसे में पेट्रोल में तीस रुपए से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है। कभी पांच पैसे, कभी पंद्रह पैसे की बढ़ोतरी करते हुए यह वृद्धि की गई है। उधर, डीजल की कीमत 6 जून 2020 को 72.25 रुपए थी जो सोमवार को 101.16 रुपए हो गई। इन छह महीने में डीजल 28.91 रुपए बढ़ा है।

Join Whatsapp 26