पेट्रोल-डीजल 3 रुपए तक महंगा हो सकता है

पेट्रोल-डीजल 3 रुपए तक महंगा हो सकता है

नई दिल्ली। आम आदमी को बढ़ती महंगाई के बीच एक और झटका लग सकता है। आने वाले दिनों में पेट्रोल-डीजल और भी महंगे हो सकते हैं, क्योंकि कच्चे तेल का दाम 7 साल के हाई लेवल पर जा पहुंचा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम 87 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच गए हैं। इससे पहले जनवरी 2014 में कच्चे तेल के दाम 87 डॉलर के पार गए थे।
एक दिसंबर 2021 को कच्चे तेल का दाम 68.87 डॉलर प्रति बैरल था, जो अब 86 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर पहुंच गया है। यानी डेढ़ महीने के भीतर कच्चे तेल के दामों में 26त्न की तेजी आ चुकी है।
सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करेंसी) अनुज गुप्ता कहते हैं कि आने वाले समय में अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत 90 डॉलर प्रति बैरल तक जा सकती हैं। इससे अगले एक महीने में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 2 से 3 रुपए तक की बढ़ोतरी हो सकती है।
क्यों महंगा हो रहा कच्चा तेल?
दुनिया कोरोना संकट से जूझ रही है। इसके अलावा मिडिल ईस्ट में भी इस समय तनाव का महौल बना हुआ है। संयुक्त अरब अमीरात में सोमवार को एयरपोर्ट पर ड्रोन हमले ने एक नए संकट को जन्म दिया है, जिससे तेल उत्पादन प्रभावित होने की आशंका है। बाजार जानकारों का कहना है कि इन घटनाओं का कच्चे तेल के उत्पादन और मांग पर असर पड़ेगा, जिससे उसकी कीमतों में उछाल आना तय है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |