[t4b-ticker]

आनंदपाल का एनकाउंटर करने वाले पुलिसवालों के खिलाफ कोर्ट में याचिका

खुलासा न्यूज नेटवर्क। गैंगस्टर आनंदपाल सिंह की पत्नी राजकंवर ने चूरू कोर्ट में एनकाउंटर को फर्जी बताते हुए सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के पालन करने की मांग की है। याचिका में कहा गया है कि सीबीआई कोर्ट पहले ही इस एनकाउंटर को फर्जी करार दे चुकी है। इसके बाद भी इसमें शामिल पुलिस अधिकारियों को आउट-ऑफ-टर्न प्रमोशन और पुरस्कार दिए गए। यह कार्रवाई सुप्रीम कोर्ट के 23 सितंबर 2014 के आदेशों के खिलाफ है। जिसमें साफ निर्देश हैं कि किसी भी एनकाउंटर के तुरंत बाद गैलेंट्री अवॉर्ड या अन्य लाभ तब तक नहीं दिए जा सकते। जब तक बहादुरी संदेह से परे साबित न हो जाए। गैंगस्टर का स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने जून 2017 में चूरू के मालासर में एनकाउंटर किया था।

Join Whatsapp