[t4b-ticker]

जान से मारने की नियत से मारपीट कर पालतू कुत्ता छीनकर ले गये

खुलासा न्यूज बीकानेर। थाप-मुक्कों से मारपीट करने और प्रार्थी का कुत्ता छीनकर ले जाने का मामला सामने आया हैं। इस सम्बंध में प्रार्थी शक्ति सिंह निवासी एफसीआई गोदाम के पास ने विशाल,पुखराज,भंवर सिंह,किशन सिंह, भरतसिंह के खिलाफ बीछवाल पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया हैं। घटना इंद्रा कॉलोनी उपनियन स्कूल के पीछे 25 जनवरी शाम करीब सवा सात बजे के आसपास की हैं। प्रार्थी ने बताया कि आरोपियेां ने एकराय होकर प्रार्थी के साथ थाप-मुक्कों से मारपीट की और जबरदस्ती करते हुए पालतू कुत्ते को छीनकर ले गए। इस दौरान आरोपियों ने प्रार्थी के लड़के भानू प्रताप को जान से मारने की नियत से मारपीट करते हुए गंभीर चोटें पहुंचायी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।

Join Whatsapp