बीकानेर के दुश्मन : कार्मिक व दलाल को भेजा जेल, जांच के बाद हो सकते है कई खुलासे

बीकानेर के दुश्मन : कार्मिक व दलाल को भेजा जेल, जांच के बाद हो सकते है कई खुलासे

खुलासा न्यूज, बीकानेर। कोरोना जांच आरटीपीसीआर के नाम पर लोगों से घूस लेने वाले गंगाशहर सेटेलाइट अस्पताल के लैब टैक्नीशियन रविन्द्र उपाध्याय व दलाल दीपक गहलोत को जेल भेज दिया गया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने आज दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने दोनों को न्यायिक अभिरक्षा में बीछवाल भेजा। एसीबी एएसपी रजनीश पूनिया ने बताया कि दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच जारी है। जांच के बाद और खुलासे हो सकते हैं।
बता दें कि गंगाशहर अस्पताल के लैब टैक्नीशियन द्वारा पिछले करीब डेढ़ माह से कोरोना जांच के नाम पर घपला किया जा रहा था। जबकि यह जांच सरकारी अस्पताल में मुफ्त होती है। आरोपी अस्पताल की किट का इस्तेमाल कर कोरोना सैंपल लेता, जिसे प्राइवेट लैब में जांच करता। इसके बदले आठ सौ रूपए प्रति जांच ऐंठ लिए जाते।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |