
सडक़ हादसे में घायल व्यक्ति ने इलाज के दौरान तोड़ा दम, गाड़ी चालक के खिलाफ मामला दर्ज





सडक़ हादसे में घायल व्यक्ति ने इलाज के दौरान तोड़ा दम, गाड़ी चालक के खिलाफ मामला दर्ज
बीकानेर। सडक़ हादसे में घायल व्यक्ति की ईलाज के दौरान मृत्यु हो गई। इस संबंध में टक्कर मारने वाले बोलेरो चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। घटना नोखा थाना क्षेत्र की है। पुलिस के अनुसार देसलसर निवासी भगवानाराम पुत्र भंवरलाल मेघवाल ने पुलिस को रिपोर्ट दी है। जिसमें बताया कि उसका छोटा भाई रतनलाल को देसलसर से जांगलू की तरफ जा रही बोलेरो गाड़ी के ड्राईवर ने लापरवाही व तेजगति से चलाकर टक्कर मार दी। इससे रतनलाल को गंभीर चोट आई। परिवादी व मुकेश पुनिया ने घायल को संभाला तब तक बोलेरो चालक बोलेरो छोडक़र मौके से भाग गया। उसके बाद रतनलाल ने ईलाज के लिए ले जाते समय दम तोड़ दिया। पुलिस ने बोलेरो चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

