शहर की इस होटल के पीछे बने चबूतरे पर मृत मिला व्यक्ति

शहर की इस होटल के पीछे बने चबूतरे पर मृत मिला व्यक्ति

शहर की इस होटल के पीछे बने चबूतरे पर मृत मिला व्यक्ति

हनुमानगढ़। जंक्शन बस स्टैंड के पास स्थित एक होटल के पीछे बने चबूतरे पर सोमवार को एक व्यक्ति का शव मिला है। मृतक की पहचान हरियाणा के ऐलनाबाद क्षेत्र निवासी के रूप में होने पर जंक्शन थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मॉर्चरी में रखवाया। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी। मृतक के परिजनों ने हनुमानगढ़ पहुंचकर किसी भी कार्रवाई से इनकार कर दिया। जंक्शन पुलिस थाने के एएसआई कुंजीलाल मीणा ने बताया कि सोमवार को सूचना मिली कि बस स्टैंड के पास स्थित सिटी होटल के पीछे बने चबूतरे पर एक व्यक्ति का शव पड़ा है। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और करीब 50 वर्षीय मृतक के पहने हुए कपड़ों की तलाशी ली। मृतक की जेब से मोबाइल फोन मिला। मोबाइल फोन में पूर्व में डायल नम्बर पर कॉल की गई तो कॉल रिसीव करने वाले ने खुद को मृतक का भाई बताया। उसने जानकारी दी कि मृतक मनजीत सिंह पुत्र हंसराज जाट मेहना खेड़ा ऐलनाबाद हरियाणा का निवासी था। शव को कब्जे में लेकर टाउन के राजकीय जिला अस्पताल की मॉर्चरी में रखवाया। हनुमानगढ़ पहुंचे मृतक के परिजनों ने किसी भी प्रकार की पुलिस कार्रवाई करवाने से इनकार कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने परिजनों को शव सौंप दिया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |