
ट्रेन की चपेट में आने व्यक्ति की मौत, सिर हुआ धड़ से अलग, शव को मोर्चरी में रखवाया






बीकानेर. सुबह दस बजे ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। घटना लूणकरणसर के नाथवाणा क्षेत्र की है। मृतक की पहचान दोलतावाली पीलीबंगा हाल नाथवाणा निवासी मक्खन सिंह पुत्र कान सिंह जट सिख के रूप में हुई है। प्रथमदृष्टया मामला आत्महत्या का बताया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक मक्खन सिंह घटना स्थल के समीप ही एक खेत में अपने साले के पास रहता था। वह करीब दस साल से यहीं था। ट्रेन की चपेट में आने से मक्खन सिंह का सिर धड़ से अलग हो गया।घटना की सूचना पर एएसआई भीम सिंह व टाइगर फोर्स के राजू कायल तथा प्रभुनाथ मौके पर पहुंचे। शव को मोर्चरी में रखवाया गया है। मामला जीआरपी के अंतर्गत होने से अग्रिम कार्रवाई जीआरपी पुलिस कर रही है।


