Gold Silver

करंट लगने से युवक की मौत

 

बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़क्षेत्र में रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में करंट की चपेट में आने से एक विद्युत कार्मिक की मृत्यु हो गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव सातलेरा के 33 केवी जीएसएस पर ठेके पर नियुक्त कर्मचारी राहुल सुबह 6 बजे लाइन दुरस्त करने जीएसएस पर लगी कैंची पर चढ़ा था। तभी सप्लाई के चपेट में आने से राहुल की मौके पर ही मौत हो गयी।
मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण व बिग्गा सरपंच जसवीर सारण पहुंचे है। पुलिस एएसआई ईश्वर सिंह और विभाग के जेईएन व अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे है।
विदित रहे कि क्षेत्र में लगभग सभी जीएसएस ठेके पर संचालित है और ठेकेदार के माध्यम से नियुक्त कांर्मिको के संगठन द्ववारा कई बार ठेकेदारों पर आवश्यक उपकरण तक नही देने के आरोप लगाए जाते रहे है। इस संबंध में ठेकेदारों का लालच ओर विभाग उच्चाधिकारियों की उदासीनता ने आज एक परिवार को उजाड़ दिया है।

Join Whatsapp 26