
कपिल सरोवर में डूबने से व्यक्ति की मौत






बीकानेर। श्रीकोलायत स्थित कपिल सरोवर में बुधवार अलसुबह एक व्यक्ति डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना का पता चलने पर श्रीकोलायत पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकलवाया। श्रीकोलायत पुलिस के अनुसार मृतक की शिनाख्त मोहता चौक निवासी प्रेमप्रकाश शर्मा पुत्र मदनलाल भोजक के रूप में हुई है। मृतक तीर्थयात्रा कर श्रीकोलायत सरोवर में स्नान करने आया था। बुधवार अलसुबह वह कपिल सरोवर के मुख्य घाट पर नहाने के लिए पानी में उतरा। इस दरम्यान पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया। सुबह जब लोगों ने कपिल सरोवर के किनारे कपड़े व बैग देखा तो आशंका हुआ। पुलिस व मंदिर पुजारियों को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने तैराक व ग्रामीणों की मदद से करीब दो घंटे बाद शव को बाहर निकलवाया। शव को स्थानीय सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया है। वहीं मृतक के परिजनों को हादसे की सूचना दी।


