
अज्ञात वाहन की टक्कर से व्यक्ति की मौत







खुलासा न्यूज, बीकानेर। अज्ञात वाहन की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गई। यह हादसा 17 अप्रैल को सदर थाना क्षेत्र में नर परिषद के सामने हुआ। इस संबंध में मंजू कॉलोनी निवासी करणपाल राणा पुत्र नरेश राणा ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ के खिलाफ सदर पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है। परिवादी ने बताया कि अज्ञात वाहन द्वारा उसके पिता नरेश राणा को तेज व लापरवाही से चलाते हुए टक्कर मार दी। जिससे उसके पिता की मृत्यु हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।


