विवाह समारोह को परमिशन,लेकिन इससे संबंधित प्रतिष्ठान बंद,समझ से परे

विवाह समारोह को परमिशन,लेकिन इससे संबंधित प्रतिष्ठान बंद,समझ से परे

व्यवसासियों ने प्रशासन को बताई पीड़ा
खुलासा न्यूज,बीकानेर। जन अनुशासन पखवाड़े के बीच राज्य सरकार द्वारा मार्केट व दुकानें खोलने की निषेधाज्ञा से परेशान व्यापारियों ने गुरूवार को जिला प्रशासन से सावों को देखते हुए दुकानें खोलने की मांग की। रेडिमेट होजरी व्यवसायी और ज्वैलरी व्यापारियों ने अलग अलग ज्ञापन देकर समयावधि तय कर दुकाने खोलने की अनुमति मांगी है। मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार जागृति विकास संस्था व युवा स्वर्णकार संस्था द्वारा एडीएम अरूण प्रकाश शर्मा को सौंपे ज्ञापन में अवगत कराया कि विवाह को अनुमति है,लेकिन विवाह में काम आने वाली जरूरी चीजों की दुकानों को अनुमति नहीं है,ऐसे में विवाह वाले परिवारों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ज्वैलरी व्यापारियों ने शादियों की ज्वैलरी के ऑर्डर ले रखे थे,लेकिन दुकानें बंद होने से सप्लाई नहीं कर पा रहे। ऐसे में बड़ा नुक़सान हो रहा है। ज्ञापन में कहा गया है कि बीते कोरोना काल में सरकार व प्रशासन की अपील पर ज्वैलर्स ने पूरा सहयोग दिया था। बढ़ते कोरोना में जन स्वास्थ्य सुरक्षा हेतु वे भी प्रतिबद्ध हैं। व्यापारियों ने वादा किया है कि अगर प्रशासन उन्हें दुकानें खोलने की अनुमति देगा तो वे नियम पालना में कहीं कोई कमी नहीं आने देंगे। व्यापारी केवल दो घंटे की छूट देने की मांग कर रहे हैं।बता दें कि श्रीगंगानगर सहित कुछ जिलों में प्रशासन ने दुकानों को दो घंटे की छूट दी है। इसी के बाद बीकानेर में भी छूट की मांग ने जोर पकड़ लिया है। ज्ञापन देने वालों में रवि कुकरा,कृष्ण कुमार डावर,श्याम सुंदर सोनी,राजकुमार सोनी,राजेश सोनी और एडवोकेट अनिल सोनी शामिल थे।
रेडिमेट होजरी व्यवसायी भी मिले कलक्टर से
उधर रेडिमेट होजरी व्यवसायी भी कलक्टर नमित मेहता से मिले। भाजपा नेता मोहन सुराणा के नेतृत्व में मिले इस शिष्टमंडल ने अवगत कराया कि व्यापारियों ने जन अनुशासन पखवाड़ा के तहत राज्य सरकार द्वारा मार्केट व दुकानें खोलने की निषेधाज्ञा के कारण व्यापार जगत को होने वाले नुकसान से अवगत कराया गया तथा शादी विवाह के समय मे राज्य सरकार के द्वारा बिना समय दिए अचानक बाजार बंद होने से आमजन को होने वाली परेशानी के लिए व्यापारियों ने विरोध प्रकट किया। व्यापारिक प्रतिनिधियों ने सुबह 10 बजे से 5 बजे तक बाजार खोलने की स्वीकृति प्रदान करने की मांग की और विश्वास दिलाया कि कोविड के संक्रमण न फैले इसके लिए प्रशासन द्वारा जारी गाइड लाइन का उल्लंघन व अवहेलना नहीं कि जाएगी एवं आदेशानुसार पालन करने के लिए सभी व्यापारिक संगठन प्रतिबद्ध रहेंगे। शिष्टमंडल में
बीकानेर रेडीमेड होजरी एसोसिएशन के प्रतिनिधि शांतिलाल कोचर, मालचंद बेगानी, संजय कुमार सांड, एवम थोक वस्त्र व्यवसायी संघ से हरीश नाहटा, संजीव अरोड़ा, खजांची मार्केट व्यापार एसोसिएशन से नरेंद्र गहलोत, मोहता चौक वस्त्र व्यवसायी एसोसिएशन के घनश्याम लखानी शामिल रहे।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |