
श्रीगंगानगर में कर्फ़्यू में स्वर्णकारों को 2 घंटे दुकाने खोलने की दी अनुमति , बीकानेर में नहीं





खुलासा न्यूज, श्रीगंगानगर। जन अनुशासन पखवाड़ा में श्रीगंगानगर जिला प्रशासन ने स्वर्णकारों को कफ्र्यू में दो घंटे दुकाने खोलने की अनुमति दी है। बीकानेर में अनुमति नहीं दी गई है।
दोपहर 1 से 3 बजे अपनी दुकान खोलकर व्यापार कर सकेंगे। बता दें शादी सीजन को देखते यहां के व्यापारियों ने एसडीएम से प्रतिष्ठान खोलने की मांग की थी। व्यापारियों की इस मांग को देखते हुए एसडीएम मनोज मीणा ने दिन में दो घंटे प्रतिष्ठान व दुकान खोलने की अनुमति प्रदान की। इस दौरान स्वर्णकार व्यापारियों को कोरोना एडवाइजरी की पूर्णतया पालना करना होगा।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



