आरएसवी स्कूल में ऑनलाइन किया यज्ञ,प्रतियोगिताएं भी आयोजित

आरएसवी स्कूल में ऑनलाइन किया यज्ञ,प्रतियोगिताएं भी आयोजित

खुलासा न्यूज,बीकानेर। चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर प्रारंभ हुए नव वर्ष पर आज आर एस वी ग्रुप ऑफ स्कूल्स के विद्यार्थियों एवं अध्यापकों ने दिन का प्रारंभ ऑनलाइन यज्ञ से किया। ऑनलाइन यज्ञ में आर एस वी उच्च माध्यमिक विद्यालय जय नारायण व्यास कॉलोनी, स्वामी राम नारायण उच्च माध्यमिक विद्यालय करणी नगर, एन एन आर एस वी उच्च माध्यमिक विद्यालय मरुधर नगर, राष्ट्रीय पब्लिक स्कूल कमला कॉलोनी, बाल निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय रानी बाजार एवं युगांतर एमजेपी इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने भाग लिया। नव वर्ष के अवसर पर विद्यार्थियों ने ई कार्ड बनाकर अपने अध्यापकों को एवं सहपाठियों को नव वर्ष की शुभकामनाएं प्रेषित की। नव वर्ष पर विद्यार्थियों ने कोविड-19 से बचने एवं लोगों को जागरूक करने हेतु शपथ ली। विद्यार्थियों ने अपने जीवन में विभिन्न लक्ष्यों को प्राप्त करने हेतु मेहनत करने एवं अपने अभिभावकों के प्रति अपना सम्मान बनाए रखने हेतु भी शपथ ली। इस अवसर पर स्पीच कंपटीशन, पोस्टर मेकिंग कंपटीशन, स्वरचित कविताओं का वाचन, भारतीय संस्कृति और सभ्यता को प्रदर्शित करने वाली फैंसी ड्रेस कंपटीशन का ऑनलाइन आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने नव वर्ष एवं उसकी उपयोगिता पर अपने विचारों को भी प्रकट किया। अध्यापक- अध्यापिकाओ ने पीपीटी एवं वीडियो के माध्यम से भारतीय नव वर्ष के महत्व को स्पष्ट किया इसे मनाए जाने का उद्देश्य सभी विद्यार्थियों को स्पष्ट किया। आर एस वी ग्रुप ऑफ स् स्कूल्स के प्राइमरी के विद्यार्थियों ने वैशाखी ,गुड़ी पड़वा आदि विभिन्न पर्वों जो इस अवसर पर मनाए जाते हैं का भी आनंद लिया एवं अपने अपने नृत्य एवं भाव भंगिमाओं के द्वारा अपने अभिभावकों एवं अध्यापकों के मन को मोह लिया। आरएसवी उच्च माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती निधि ने सभी विद्यार्थियों एवं अध्यापक अध्यापिकाओं को नववर्ष की शुभकामनाएं प्रदान की एवं विकट परिस्थितियों में धैर्य पूर्वक एवं सुरक्षा पूर्वक अपने समस्त कार्यों के संपादन हेतु प्रेरित किया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |