मतदान को लेकर लोगों में रोमांच दिन प्रतिदिन बदल रही है मनोदशा: नवीन, देखे वीडियों

मतदान को लेकर लोगों में रोमांच दिन प्रतिदिन बदल रही है मनोदशा: नवीन, देखे वीडियों

ध्यान से मतदान
मतदान को लेकर लोगों में रोमांच दिन प्रतिदिन बदल रही है मनोदशा: नवीन, देखे वीडियों
बीकानेर। विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र का महापर्व लोकसभा चुनाव धीरे धीरे अपनी गति पकड़ रहा है और इस गति के साथ ही चुनावी समीकरण भी बदल रहे हैं। प्रचार के रोमांच में दिन प्रतिदिन लोगों की मनोदशा भी बदल रही है। इस रोमांच और बदलती मनोदशा के कारण कई मतदाता माहौल के वशीभूत होकर अपना मतदान कर देते हैं जिसके कारण अनजाने ही वो अपने मत का ग़लत इस्तेमाल कर जाते हैं। ध्यान से मतदान इसी बिंदू पर मतदाताओं का ध्यान केंद्रित करने का एक प्रयास हैं। इस कार्यक्रम के द्वारा मतदाताओं को सजगता और विवेक के साथ मत करने का आह्वान किया जाएगा। विशेषत: नये मतदाताओं को ध्यानपूर्वक मत करने के लिए प्रेरित किया जायेगा। इस क्रम में अलग-अलग कोचिंग इंस्टिट्यूट, स्कूल, संस्थान में विद्यार्थियों और आम जनता के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जाएँगे। कार्यक्रम का संचालन नवीन मेघवाल द्वारा समत्वम् ट्रस्ट के तत्वावधान में होगा। इस कार्यक्रम में नवीन मेघवाल के साथ उनके प्रशिक्षित किए हुए 10-12 किन्नर योग शिक्षक भी भाग लेंगे। बाली, इंडोनेशिया से आमंत्रित अंतर्राष्ट्रीय कलाकार भी बाली की राम कथा का मंचन करेंगे।समत्वम् के प्रधान ट्रस्टी पुनीत शर्मा ने बताया कि यह बीकानेर की धरा पर अपनी तरह का पहला और अनूठा कार्यक्रम होगा।आज के आयोजन में पंकज पारीक, मनोज बजाज ,नीतेश स्वामी इस मुहिम में सिंथेसिस ,रोटरैक्ट क्लब बीकानेर ,रोटरी क्लब बीकानेर रॉयल्स ,बीकानेरी कलाकार आर मोबाइल एक्सेसरीज़ ,एमबी डवरटाइजिंग,कॉन्सेप्ट कोचिंग,खेल सेल स्पोट्र्स ,प्रॉविक जॉब एंड प्लेसमेंट ,बीकालाल होटल एंड रेस्टोरेंट ,इन्नेट सहयोगी रहेंगे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |