
शहर हो रही चोरियों के खिलाफ लोगों का फूटा गुस्सा, कहा- चोर बेखौफ, पुलिस बेखबर, देखें वीडियो






बीकानेर। शहर में लगातार हो चोरियों की वारदातों के लेकर अब आमजन का सब्र टूट रहा है। दरअसल, इन दिनों शहर में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही है।
जिस पर अंकुश लगाने में पुलिस प्रशासन नाकाम साबित हो रहा है। जिसको लेकर सुजानदेसर के लोगों ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन करते हुए पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल थी। मिलन गहलोत ने बताया कि सुजानदेसर में आये दिन चोरियां हो रही है। महिलाओं में इतना खौफ है कि वो बारात में शामिल नहीं हो रही है कि कहीं पीछे से चोर न आ जाए। गहलोत ने बताया कि चोरों के हौसले इस कदर बुलंद है कि ये मंदिर, मकान, गौशाला यहां तक कि श्मशान भूमि में रखा सामान भी नहीं छोड़ रहे।
https://youtu.be/RCouLL5hbOE
क्षेत्र में लगातार चोरियां हो रही है, जिसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी जा रही है परंतु ठोस कार्रवाई नहीं हो रही। मिलन गहलोत ने बताया कि चोर जीवन की गाढ़ी कमाई समेटकर ले जा रहे है। कुछ पीडि़तों द्वारा पुलिस को चोरों के नाम भी बताये लेकिन अनदेखा किया जा रहा है। पिछले दिनों जेठमल के घर पर डकैती की घटना हो गई थी। जिसमें चोर घर में घुसकर तलवार की नोक पर सारा सामान समेटकर ले गए। पुलिस फिर भी बेखबर है। ऐसे में आमजन में भारी रोष व्याप्त है। मिलन गहलोत ने बताया कि वे गुरुवार को यहां विरोध-प्रदर्शन करने पहुंचे तो पता चला कि पूरे शहर में चोरों ने आतंक मचा रखा है। इसलिए साफ जाहिर होता है कि चोरों में पुलिस का भय नहीं है। उन्होंने बताया कि आज सुजानदेसर के लोगों ने सांकेतिक रूप से विरोध प्रदर्शन किया है, अगर पुलिस प्रशासन इस संबंध में कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो पूरे क्षेत्रवासियों के साथ अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठेंगे।


