
गाडिय़ों में भरकर आए लोगों ने की तोडफ़ोड़, 10 लोगों के खिलाफ केस दर्ज






खुलासा न्यूज, बीकानेर। गाडिय़ों में सवार होकर आए लोगों द्वारा तोडफ़ोड़ करना व गाली गलौज करने का मामला गंगाशहर पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। घटना पूनिया चौक चौधरी कॉलोनी का है। इस संबंध में चौधरी कॉलोनी निवासी सुनील ज्याणी ने दस लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। प्रार्थी ने बताया कि श्यामलाल सहू, बजरंग भारती, कालुराम, अशोक भांभू, भोमाराम, राजेश, राकेश बिश्नोई, दीपक माली, लालचंद तर्ड व राजेश एक गाड़ी गाड़ी तथा दो-तीन मोटरसाईकिल पर आए। आरोपियों ने परिवादी के घर के बाहर खड़ी गाड़ी को टक्कर मारी और तोडफ़ोड़ की। आरोप है कि परिवादी के परिवाल वालों के साथ गाली-गलौज की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।


