
गाडिय़ों में भरकर आये लोगों ने ट्रकों को रुकवाकर की मारपीट, धमकी देकर नकदी छीनी, मुकदमा दर्ज






खुलासा न्यूज, बीकानेर। गाडिय़ों में भरकर आये लोगों ट्रकों को रुकवाकर ट्रक चालक के साथ मारपीट कर नकदी छीनने का मामला जामसर पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। यह मामला लाखुसर निवाी भंवरलाल पुत्र मदनलाल ने सहदेव सिंह, नगेन्द्र ङ्क्षसह, राजूसिंह, सुरेन्द्र ङ्क्षसह, रामसिंह सहित 20-30 अन्य के खिलाफ दर्ज कराया है। भंवरलाल ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि वह ट्रक की ड्राईवरी करता है। 28 अप्रैल की रात को सवा एक बजे अपना ट्रक लेकर बीकानेर से लाखुसर जा रहा था। उसके साथ तीन अन्य गाडिय़ा भी थी। बदरासर के पास पहुंचे तो चार गाडिय़ों ने उनके ट्रकों को रुकवा लिया। गाडिय़ों में सहदेव सिंह, नगेन्द्र सिंह शेखावत, रामसिंह, सुरेन्द्र सिंह तथा 20-30 अन्य व्यक्ति सवार थे। आरोप है कि सहदेव सिंह के हाथ में पिस्टल थी तथा अन्य के हाथ में लाठी व सरिया थे। इन लोगों ने परिवादी को ट्रक से जबरदस्ती ट्रक से उतार कर जान से मारने की नीयत से लाठी-सरियों से मारपीट की। जिससे परिवादी के सिर में चोट आई। आरोप है कि इस दौरान आरोपियों ने कहा कि प्रत्येक ट्रक वाले 15-15 हजार रुपए दो अन्यथा जान से मार देंगे और ट्रक नहीं चलने देंगे। परिवादी का आरोप है कि उसकी जेब से 16500 रुपए छीन लिए और ट्रकों के कांच तोड़ दिए। आरोप है कि जाते समय सहदेव सिंह ने पिस्टल दिखाते हुए कहा कि आईंदा 15 हजार रुपए प्रत्येक गाड़ी वाले ने नहीं दिए तो तुम्हे जान से मार देंगे। परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।


