Gold Silver

गाडिय़ों में सवार होकर आये लोगों ने गार्डन की दीवार तोड़ी, कैमरे व एलईडी ले गए

गाडिय़ों में सवार होकर आये लोगों ने गार्डन की दीवार तोड़ी, कैमरे व एलईडी ले गए
बीकानेर। गार्डन की दीवार तोड़कर वहां लगे कैमरे व एलईडी लाईट तोड़ ले जाने का मामला गंगाशहर पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। यह मामला गंगाशहर इन्द्रा चौक निवासी दुलीचंद गहलोत ने उमेश कुमार पुत्र भंवरलाल, श्रीराम पुत्र बाबुलाल, राधेश्याम पुत्र बाबुलाल, स्नेह कुमारी सिपानी, बाबुलाल नाई व भंवरलाल गहलोत के खिलाफ दर्ज कराया है। घटना 15 मई की है। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि मेरा एक भवन जिसमें करणी भोजनालय नाम से होटल चलता है। जिसके पीछे गार्डन बना हुआ है। जिसमें दीवार बनी हुई और सीसीटीवी कैमरे लगे हुए है। परिवादी का आरोप है कि आरोपी गाड़ी में सवार होकर आये और चोकीदार को पत्थर मार भगा दिया और दीवार तोडऩे लगे। आरोप है कि भवन परिसर में बनी दीवार तोड़ दी और गार्डन में लगे दो कैमरे व एलईडी लाईट तोड़कर ले गए। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Join Whatsapp 26