Gold Silver

दो गाडिय़ों में आये लोगों ने कार रुकवाई, मारपीट कर शीशे तोड़े, रुपए भी छीन लिये

खुलासा न्यूज, बीकानेर। दो गाडिय़ों में आये लोगों ने कार को रुकवाकर मारपीट करना व गाड़ी के शीश तोड़ रुपए छीन ले जाने का मामला छत्तरगढ़ पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। घटना छह मई की है। इस संबंध में चक 07 एसएम लालावाली निवासी बृजलाल पुत्र पृथ्वीराज मेघवाल ने चक 07 एसएम निवासी मांगीलाल, ताराचंद, पवन कुमार, राजू, रोहित, रमजान व चक 45 हैड शेरपुरा निवासी रुकमानंद के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। परिवादी ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि दो गाडियों में सवार होकर आये आरोपियों ने उसकी कार को आरडी 465 व 487 आरडी के बीच रुकवाया और कार में सवार परिवादी व दो अन्य व्यक्तियों के साथ मारपीट की। परिवादी की कार के शीशे तोड़ दिए तथा जाते समय 5320 रुपए व गले में पहनी सोने की मूर्ती छीनकर ले गये। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Join Whatsapp 26