आमजन करें सरकारी एडवाजरी की अनुपालना:डॉ कल्ला

आमजन करें सरकारी एडवाजरी की अनुपालना:डॉ कल्ला

मास्क-सेनेटराइज के वितरण का किया आगाज,मास्टर बच्ची क्लब समिति बांटेगी मास्क
बीकानेर। केंद्र व राज्य सरकार द्वारा कोरोना महामारी से बचाव के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे है। इन सरकारों के साथ विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं के साथ अब खेल संस्थाएं भी इसमें आगे आई और मास्क व सेनेटराइज का वितरण शुरू किया है। मास्टर बच्ची फुटबाल क्लब समिति की ओर से गुरूवार को पुष्करणा स्टेडियम में इसकी शुरूआत की। जिसका आगाज उर्जा मंत्री डॉ बी डी कल्ला द्वारा किया गया। इस मौके पर कल्ला ने कहा कि अनेक संस्थाएं आमजन को राहत पहुंचाने के लिए कदम से कदम मिलाकर सहयोग कर रहे है। डॉ कल्ला ने कहा कि इस संकट की घड़ी में सभी के सहयोग से ही कोरोना की जंग को जीता जा सकता है। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि जरूरत पडऩे पर ही घरों से बाहर निकले और अगर कारणवंश घरों से बाहर निकलते है तो मास्क पहने तथा सरकार की ओर से जारी एडवाजरी की अनुपालना जरूर करें। इस दौरान उन्होंने उपस्थित कई लोगों को मास्क व सेनेटराइज का वितरण भी किया। सचिव भरत पुरोहित ने बताया कि संस्था आमजन के साथ मैदान में खेलने आने वालों नवोदित व नौनिहाल खिलाडिय़ों को इसका वितरण कर महत्व समझाएगी।
इनकी रही उपस्थिति
मास्क व सेनेटराइज वितरण कार्यक्रम में क्लब के सुनील बांठिया,शिवाजी आहुजा,एड नवल कुमार पुरोहित, सीए शंकरलाल व्यास,कोच साहब बुदेन्द सिंह,सचिव भरत पुरोहित,अजय स्वामी,पीटीआई महावीर प्रसाद,त्रिभुवन ओझा,इन्द्र कुमार जोशी,जितेन्द्र पुरोहित,शिव कुमार भाया महाराज,रामजी सोनी,विमल सेठिया,विजय शंकर हर्ष,राहुल ओझा,गौतम ओझा,कमरूद्दीन,मनन ओझा,दीपक ओझा,तनिष्क शर्मा,हर्षित बिस्सा आदि मौजूद रहे।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |