
इस क्षेत्र के लोग गंदा पानी पीने का मजबूर, देखे वीडियों






बीकानेर। गर्मी के इस मौसम में जहां पानी के लिए त्राहि-त्राहि मची हुई है वहीं शहर के कुछ ऐसे इलाके है जहां पीने का पानी समय पर नहीं मिल रहा है। वहीं गोपेश्वर बस्ती में रहने वाले आमजनों को गंदा पानी पीने को मजबूर है। जानकारी के अनुसार पिछले तीन दिन से लक्ष्मीनाथ मंदिर वाटरवक्र्स से होने वाली पानी की सप्लाई से गंदा पानी जा रहा है। गोपेश्वर बस्ती में रहने वाले एक युवक ने घर में आ रहे पानी की वीडियों बनाकर भेजा है जिसमें साफ दिखाई दे रहा है पानी पूरा काला है वो ही पानी पीने को मजबूर है।
https://youtu.be/nUo06fUuRH0
जब इसकी शिकायत वाटरवक्र्स के अधिकारियों को दी गई तो पिछले तीन दिन से अधिकारी अपने कर्मचारियों के साथ जगह- जगह लाईन चैक कर रहे है लेकिन अभी तक ये नहीं मिला का पाईप लाईन कहां से चौक है जहां से गंदा पानी पाईप लाइन में जा रहा है। लोगों ने शिकायत है कि एक तो पानी काफी दिनों से बहुत ही कम आ रहा है और अब आना शुरु हुआ तो ये गंदा पानी आए है जो पीने लायक तक नहीं है।


