Gold Silver

इस मोहल्ले के लोगों ने कहा- पानी नहीं आया तो मतदान का करेंगे बहिष्कार

पुराना गिन्नाणी के पंवारसर कुआं के 50 घरों में नहीं पहुंच रहा पेयजल, एचईडी एसई बोले- पुलिस प्रोटेक्शन लेकर लाइन जुड़वायगे

 

बीकानेर | पुरानी गिन्नाणी पंवारसर कुआं क्षेत्र में करीब 50 घरों को पिछले तीन-चार साल से पेयजल संकट से जूझना पड़ रहा है। इन घरों के लोगों ने शुक्रवार को एक राय होकर विधानसभा चुनाव में वोट नहीं देने की घोषणा कर डाली है। जिला निर्वाचन अधिकारी को भी इसकी सूचना दे दी गई है। उधर, पीएचईडी में इसे लेकर हड़कंप मच गया है। क्योंकि इस बार मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए निर्वाचन आयोग कई नए प्रयोग कर रहा है।

पुरानी गिन्नाणी पंवारसर कुआं क्षेत्र के 50-60 घरों में पिछले तीन-चार साल से पानी का प्रेशर नहीं के बराबर है। पीएचईडी ने समस्या का समाधान करने के लिए सांखू डेरे से एक पाइप लाइन जोड़ने की कार्यवाही शुरू की तो आस-पास के मोहल्ले वालों ने आपत्ति कर दी। स्टेडियम टंकी से दूसरी लाइन जोड़ने का विकल्प तलाशा गया लेकिन इस पर भी आपत्ति हो गई दरअसल पामासर कुआं क्षेत्र में पाइप लाइन छोटी है जबकि उसके आसपास 6 से 4 इंच की पाइप लाइन बिछी हुई है लोगों का कहना है की नई लाइन जोड़ने पर उनके घरों पर प्रेशर नहीं आएगा इस विवाद के कारण मामला अटका हुआ है मोहल्ले के सुरेंद्र सिंह ने बताया कि दोनों तरफ से पाइपलाइन नहीं डालने दी जा रही स्थिति यह है कि लोगों ने दो-तीन कनेक्शन ले रखे हैं और पानी की कैंपर का व्यापार कर रहे हैं इन सब से परेशान होकर इस बार हम सब मोहल्ले वासियों ने मतदान नहीं करने का फैसला किया है इस संबंध में हमने जिला निर्वाचन अधिकारी संभागीय आयुक्त और अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन दिया है

पंवारसर कुआं क्षेत्र के कुछ घर टेल एरिया पर जोड़ने पर उनके घरों में प्रेशर नहीं हैं, जहां पेयजल सप्लाई कम पहुंच पाती है। लोगों का कहना है कि मोटर लगाने के बाद भी पानी नहीं आता। स्टेडियम टंकी गए तो यह कहकर टरका दिया कि पानी का बिल सांखू डेरे से बाता है। इसलिए समस्या वहीं बताएं। सांखू डेरे के कार्मिक स्टेडियम टंकी भेज देते हैं। काफी मशक्कत करने के बाद किसी प्रकार दोनों सब स्टेशनों से नई लाइनजोड़ने के प्रास्ताव बने तो आस-पास के लोग रुकावट बन गए।

 

Join Whatsapp 26