
बीकानेर जिले के इस क्षेत्र के लोगों ने किया मतदान का बहिष्कार






खुलासा न्यूज,बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के रानासर नरूकान हंसावतान गांव के एक बूथ पर मतदान के बहिष्कार की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि यहां ग्रामीणों ने मतदान का करने का फैसला लिया है। ऐसे में सुबह से एक भी वोट कास्ट नहीं हुआ। जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने यहां मतदान का बहिष्कार किया हुआ है तथा इस संबंध में प्रशासन को मतदान बहिष्कार का पत्र भी सौंपा गया था। ऐसे में प्रशासन ने समझाईश के दो बार प्रयास किए परंतु ग्रामीण संतुष्ट नहीं हुए। आज यहां कोई वोट देने नहीं आया। बीएलओ सहित निर्वाचन टीम मतदाताओं के इंतजार में बैठे है। ग्रामीणों से समझाईश के लिए एरिया मजिस्ट्रेट व सेक्टर मजिस्टे्रट सहित पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा। समझाईश का दौर जारी है। खबर लिखे जाने तक मतदान की सहमति नहीं बनी। बता दें कि यहां बूथ संख 230 पर 679 वोट है औरे ऐसे में अनेक नेताओं ने भी समझाईश के प्रयास शुरू कर दिए है, जो अभी तक विफल साबित हुए है। ग्रामीण यहां पंचायत मुख्यालय तक सड़क व पेयजल की सुचारू व्यवस्था नहीं होने से नाराज होकर मतदान का बहिष्कार कर रहे है।


