Gold Silver

बीकानेर के इस क्षेत्र के लोग बदबू मार रहा पानी पीने को मजबूर, विभाग नहीं कर रहा सुनवाई

खुलासा न्यूज, बीकानेर। सार्दुल गंज इलाके के निवासी पीने के पानी के साथ आ रही सड़ांध से परेशान है। इसको लेकर जलदाय विभाग को अनेक बाद शिकायत कर दी, लेकिन विभाग के अधिकारियों के कान पर जूं भी नहीं रेंग रही। हालत यह बन गए हैं कि यहां के लोगों ने पीने के पानी के साथ आ रही सड़ांध के कारण सप्लाई वाले पानी का उपयोग ही बंद कर दिया है। पीने के लिए पानी हर दिन टैंकर मंगवाना महंगा रहा है। क्षेत्र के लोगों ने बताया कि पानी की सप्लाई लाइन से कहीं सीवरेज के पाइप कनेक्ट हो गया हैं और वही पानी घरों में पहुंच रहा है, लेकिन ऐसा किस स्थान से हुआ इसे जानने समझने की फुरसत जलदाय विभाग को नहीं है। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि अगर यही हालात रहे तो लोग गंदा पानी पीने से बीमार हो जायेंगे।

Join Whatsapp 26