
युवक की हत्या के मामले में मॉर्चरी के आगे धरने पर बैठे समाज के लोग, अध्यक्ष ने रखी ये मांग, देखें वीडियो





युवक की हत्या के मामले में मॉर्चरी के आगे धरने पर बैठे समाज के लोग, अध्यक्ष ने रखी ये मांग, देखें वीडियो
खुलासा न्यूज़। फैक्ट्री में घुसे युवक को कुछ लोगों बुरी तरह से मारा-पीटा। युवक अधमरा हो गया, तो पिटाई करने वाले उसे मृत समझ कर मौके से फरार हो गए। बाद में एक आरोपी ने खुद ही थाने जाकर वारदात की सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची। उसे युवक मृत अवस्था में मिला। मृतक की पहचान कालासर निवासी नरेन्द्र सिंह (29) पुत्र गिरधारी सिंह भाटी के रूप में हुई है। हालात को नाजुक देख पुलिस अधीक्षक ने एसओचओ को लाइनहाजिर कर दिया। मामले हत्यारों को गिरफ्तार करने को मांग को लेकर रविवार को विरोध में परिजनव ग्रामीण खारा में फैक्ट्री के आगे शामियाना लगाकर धरने पर बैठ गए। प्रदर्शनकारियों ने हत्यारों को गिरफ्तार करने एवं मृतक के आश्रितों को मुआवज़ा नहीं देने तक शव नहीं उठाने की चेतावनी दी। इसके बाद सोमवार को भी बीकानेर में पीबीएम अस्पताल के मॉर्चरी के आगे एक बार फिर धरना शुरू कर दिया गया।


