जलदाय विभाग की अनदेखी के चलते कॉलोनी के लोग परेशान, शिकायत के बाद भी नहीं हो रही सुनवाई

जलदाय विभाग की अनदेखी के चलते कॉलोनी के लोग परेशान, शिकायत के बाद भी नहीं हो रही सुनवाई

खुलासा न्यूज, बीकानेर। सुजानदेसर स्थित सुरज विहार कॉलोनी के लोग जलदाय विभाग की अनदेशी के चलते परेशान है। इस परेशानी को लेकर शनिवार को कॉलोनी के लोग बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास से मिले और उन्हें अपनी मांग का ज्ञापन दिया। जिसमें बताया कि सुरज विहार कॉलोन में आज दिनांक तक पानी की आपूर्ति नहीं हुई। उक्त कॉलोनी में वर्तमान में 50 परिवार निवास कर रहे हैं। जलदाय विभाग द्वारा न तो पानी की आपूर्ति की जा रही है और ना ही पानी कनेक्शन दिये जा रहे। इस संबंध में स्थाई लोक अदालत बीकानेर कैलाश भार्ग बनाम स्टेट के मामले में न्यायालय ने अपने आदेश में भी स्पष्ट लिखा है कि सुरज विहार कॉलोनी के लोगों को तुरंत प्रभाव से मनसुख विहार कॉलोनी लक्ष्मीनाथ जी टंकी से जल संबंध स्थापित किये जाए,यानि कि पानी की आपूर्ति व पानी का कनेक्शन दिया जाए। उक्त आदेश के बावजूद भी आज दिनांक तक जलदाय विभाग द्वारा न तो पानी का कनेक्शन दिया जा रहा और न ही पानी की आपूर्ति की जा रही। ऐसे में कॉलोनी वासियों को पानी के टेंकर से पानी की व्यवस्था करनी पड़ रही है। वर्तमान में एक पानी के टेंकर की कीमत लगभग साढ़े छह सौ रुपए है ऐसे में कॉलोनी वासियों को आर्थिक परेशानी व स्वास्थ्य संबंधित शारीरिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञापन में बताया कि दूसरी ओर इसी क्षेत्र में कपड़ों की रंगाई व छपाई के अवैध कारखाने खोल रखे है जो पानी की आपूर्ति को हैवी बूस्टर से सारा पानी खींच लेते है इस पर भी जलदाय विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही। ज्ञापन में कॉलोनी के लोगों ने सुरज विहार कॉलोनी में तुरंत प्रभाव से पानी की आपूर्ति कराने एवं यहां के निवासियों को पानी के कनेक्शन से जोड़ा जाकर अवैध कारखानों को बंद करवाने की मांग की।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |