बीकानेर के लोग सत्याग्रह की ओर, दोनों मंत्रियों को दिया न्यौता

बीकानेर के लोग सत्याग्रह की ओर, दोनों मंत्रियों को दिया न्यौता

खुलासा न्यूज़, बज्जू। सांखला फांटा से बज्जू होते हुए गोडू तक सड़क बनाने की मांग को लेकर मंगलवार को बीकानेर भाजपा देहात जिलाउपाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत धरने पर पहुंचे व धरने को समर्थन किया।  सड़क संघर्ष समिति के जीवणराम गोदारा ने बताया धरने को संबोधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष सारस्वत ने कहा कि सड़क आंदोलन में रोजाना गीता,रामायण को पढ़ा जाता है जिससे ऐसा लगता है सड़क के लिए धरना नहीं, बल्कि सत्याग्रह चल रहा हो।
सारस्वत ने कहा कि सड़क के लिए वो लगातार केंद्रीय राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल व राज्य सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री से इस सड़क के लिए संपर्क में है और दोनों जल्द धरना स्थल पर पहुचेंगे का न्योता दिया है। इससे पहले मंगलवार को धरने पर खीर रूपी प्रसादी का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के लोगो ने भाग लिया। धरना स्थल पर रेशमाराम सारण,मालाराम रणजीतपूरा,शकताराम गोदारा,खींयाराम सेन,अभिषेक कुमावत,बस्तीराम धायल सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |