56 सालों से फर्जी रजिस्ट्री बनाकर रह रहे लोग, कागजों में पिता के नाम व पहचान में ही अंतर

56 सालों से फर्जी रजिस्ट्री बनाकर रह रहे लोग, कागजों में पिता के नाम व पहचान में ही अंतर

बीकानेर. बीकानेर में पिछले कई वर्षो से लोग फर्जी पट्टा बनाकर रह रहे है। ऐसे में एक नया मामला सामने आया है। जिसमें करीब 56 साल से एक परिवार फर्जी रजिस्ट्री बनाकर निवास कर रहा है। ऐसे में जिला प्रशासन की ओर से इन फर्जी पट्टों पर किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जिसमें रजिस्ट्री में ओंकारनाथ पुत्र रामबिहारी तथा राजकुमारी पत्नी रामबिहारी त्रिपाठी है। जबकि वोटरलिस्ट, यूआईटी नोटिस व सर्विस रिकॉर्ड में ओंकारनाथ पुत्र राममनोहर त्रिपाठी का ही नाम है। रानीबाजार औद्योगिक क्षेत्र में जालसाजी से पट्टा बनवाकर रजिस्ट्री करवाने का मामला सामने आया है। मिली सूचना के अनुसार ओंकारनाथ पुत्र रामबिहारी ने 56 वर्ष पूर्व इस जमीन की रजिस्ट्री कूट दस्तावेज प्रस्तुत कर करवाई थी। इस संबंध में यह भी जानकारी मिली है कि जिस व्यक्ति के नाम से रजिस्ट्री करवाई गई है उसके नाम व पहचान पत्रों के नाम में अंतर पाया है जो कि इस प्रकरण में जालसाजी के तरफ संकेत करता है। मिली जानकारी के अनुसार इस व्यक्ति का नाम रजिस्ट्री में ओंकारनाथ पुत्र रामबिहारी है, लेकिन परिचय पत्र व अन्य दस्तावेजों में है। इससे व्यक्ति के साथ-साथ सरकारी विभागों की इस तरह का खेल रचाने वाले कर्मचारियों की मिलीभगत से भी इंकार नहीं किया जा सकता है। हैरानी इस बात है कि यह व्यक्ति पिछले 56 वर्ष से इन गलत दस्तावेजों की आड़ पर मालिकाना हक जता रहा है। लेकिन इससे संबंधित विभागों की ओर किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं किए जाने से उनकी कार्यशैली पर भी अंगुलियां उठनी लाजमी है। जिस तरह की जानकारी मिली है कि उसके अनुसार इस प्रकरण के बारे में जिला प्रशासन के साथ-साथ राज्य सरकार पर भी अवगत करवाया गया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |