
लोगों ने हिरण को लाठियों से हमला कर मार डाला, विभाग ने खाल बरामद की






लोगों ने हिरण को लाठियों से हमला कर मार डाला, विभाग ने खाल बरामद की
बीकानेर। नोखा थाना क्षेत्र में एक हिरण के शिकार का मामला सामने आया है। रायसर और दासणूं के बीच सडक़ किनारे एक तारबंदी वाले खेत में तीन लोगों ने हिरण का शिकार किया। मौके पर मौजूद दिनेश बिश्नोई ने बताया कि वह बाइक से नोखा जा रहे थे। इस दौरान उन्होंने देखा कि तीन लोग लाठियां लेकर हिरण का पीछा कर रहे हैं। हिरण तारबंदी में फंस गया, जिसके बाद आरोपियों ने लाठियों से वार करके उसे मार डाला। जब उसने विरोध किया तो आरोपी हिरण को उठाकर रायसर की ढाणी ले गए।
दिनेश ने इस घटना की सूचना अखिल भारतीय जीव रक्षा के प्रदेश उपाध्यक्ष सुभाष भाम्भू, पवन खीचड़, श्रीराम छिपा, पुखराज सूथार, विक्रम खिचड़ और श्याम गोविंदसर सहित अन्य पर्यावरण प्रेमियों को दी। सभी घटनास्थल पर पहुंचे और वन विभाग की टीम को बुलाया।
वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपी के खेत में बनी ढाणी से हिरण का मांस और खाल बरामद की। नोखा क्षेत्र में पिछले तीन महीने में यह तीसरी शिकार की घटना है।


