[t4b-ticker]

राजस्थान में देर रात आये भूकंप के झटकों से लोग दहशत में

राजस्थान में देर रात आये भूकंप के झटकों से लोग दहशत में
सीकर। जिले में देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए। शहर सहित जिले के कई इलाकों में रात करीब 12 बजकर 4 मिनट पर अचानक भूकंप के झटके महसूस हुए। पलसाना और जीणमाता क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस करते ही लोग सहम गए। डर की वजह से कई लोग अपने घरों से बाहर निकल आए।
भूकंप के झटके करीब 5 से 7 सेकंड तक महसूस किए गए। खाटूश्यामजी इलाके में भी लोगों ने हल्का कंपन महसूस होने की जानकारी दी। रात का समय होने के कारण अधिकांश लोग गहरी नींद में थे, लेकिन झटकों के चलते उनकी नींद खुल गई। कुछ लोगों ने बताया कि घरों में रखी वस्तुएं और पंखा हिलने लगा और दरवाजों से भी हल्की आवाज आई।
जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं
भूकंप के झटकों के बाद लोग घरों से निकलकर बाहर आ गए। भूकंप के झटके हल्के होने के कारण किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है।

Join Whatsapp