
कोरोना की आशंका के बीच बीकानेर में लोग नहीं दिखा रहे वैक्सिनेशन में रुचि






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । लंबे समय से देश भर में असर दिखा रहा कोरोना एक बार फिर पांव पसारने की तैयारी में है, लेकिन अब भी बीकानेर में करीब लाखों लोग ऐसे हैं जिन्होंने अब तक वैक्सिनेशन ही नहीं करवाया है। सरकार के तमाम प्रयासों के बावजूद अब भी इन लोगों को न तो कोरोना से कोई भय है और न ही ये लोग कोरोना वैक्सिनेशन में रुचि दिखा रहे हैं।
पिछले कुछ समय से कोरोना का असर कम होने के बाद से सरकारी स्तर पर भी कोरोना वैक्सिनेशन के लिए ज्यादा प्रयास नहीं किए जा रहे थे। ऐसे में सरकारी महकमे की कम रुचि के चलते वैक्सिनेशन का आंकड़ा पिछले लंबे समय से नहीं बढ़ा। अब भी जिले में लाखों लोग ऐसे लोग हैं जिन्होंने कोरोना वैक्सिन नहीं ली।


