Gold Silver

विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने से लोग खुश:ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा गुड डिसिजन

विराट कोहली ने टी-20 क्रिकेट मैच की कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया है। उन्होंने 17 अक्टूबर से दुबई में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के बाद कप्तानी छोड़ने का फैसला लिया है। हालांकि, वह टेस्ट और वनडे मैचों के कप्तान बने रहेंगे। कोहली ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके कप्तानी छोड़ने के फैसले की जानकारी दी।

कोहली के इस विराट फैसले ने कई लोगों को हैरानी में डाल दिया है। उनके कप्तानी छोड़ने की खबर सामने आते ही सोशल मीडिया पर रिएक्शन की बाढ़ सी आ गई। क्रिकेट फैंस कोहली के इस फैसले से खुश नजर आ रहे हैं। लोग इसे सही समय पर लिया गया फैसला बता रहे हैं।

कोहली के फैसले को लोग बता रहे गुड डिसिजन
ट्विटर पर गुड डिसिजन (Good Decision) ट्रेंड कर रहा है। जाहिर है कि ज्यादातर लोग विराट कोहली के इस फैसले को सही करार दे रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि नए कप्तान के आने से टी-20 क्रिकेट में टीम का प्रदर्शन और बेहतर होगा। कुछ लोग यह भी लिख रहे हैं कि कोहली अब अपनी बल्लेबाजी पर ज्यादा ध्यान दे पाएंगे।

ट्विटर पर किंग कोहली भी ट्रेंड कर रहा
ट्विटर पर किंग कोहली भी ट्रेंड कर रहा है। कोहली के फैंस का कहना है कि उन्होंने यह बहादुरी भरा फैसला लिया है। एक यूजर ने लिखा कि बतौर कप्तान टी-20 क्रिकेट मैच के लिए कोहली के योगदान को कभी भूला नहीं जाएगा।

Join Whatsapp 26