Gold Silver

हिरण के कटे शव व खून से सनी बाइक मिलने से एकत्रित हुए लोग, शिकार की आशंका

हिरण के कटे शव व खून से सनी बाइक मिलने से एकत्रित हुए लोग, शिकार की आशंका
बीकानेर। खून से सनी मोटरसाईकिल और पास पड़े कटे में हिरण का शव मिलने का मामला सामने आया है। घटना लूणकरणसर कस्बे की है। जहां हिरण का शिकार कर ले जाने की आशंका जताई जा रही है। टाईगर फोर्स के अध्यक्ष महिपाल सिंह राठौड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना कालू रोड स्थित टोल के पास की है। जहां किसी व्यक्ति ने सुबह सूचना दी कि यहां एक खून से सनी मोटरसाईकिल व उसके पास रखे एक कट्टे में हिरण का शव है। इस सूचना पर महिपाल सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और वन विभाग को सूचना दी। अब वन विभाग की टीम मोटरसाईकिल नंबरों के आधार पर पता लगाने में जुटी हुई है। महिपाल सिंह के अनुसार आशंका है कि कोई अज्ञात व्यक्ति हिरण का शिकार कर ले जा रहा था।

Join Whatsapp 26