Gold Silver

सामाजिक संगठनों के लोगों ने पेश की मिशाल, जताया आभार

खुलासा न्यूज, बीकानेर। सामाजिक संगठनों द्वारा मानवता की मिशाल पेश करने की खबर एक बार फिर सामने आयी है। दरअसल बीकानेर में असहाय सेवा संस्थान से जुड़े सेवादार लगातार आमजन की समस्याओं के बीच सहयोग के लिए पहुंच जाते है। कल 8 अप्रैल को सेवादारों को पीबीएम अस्पताल में एक व्यक्ति लावारिश हालात में बेहोश मिला। जिस पर सेवा संस्थान के राजकुमार खडग़ावत,आसुराम ने अज्ञात व्यक्ति को पीबीएम में भर्ती करवाया। इस दौरान उसके परिजनों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई। सेवा संस्थान के लोगों की मशक्कत के बाद आज व्यक्ति के परिजन मिले तो सेवा संस्थान के लोगों का आभार जताया। इस सम्बंध में परिजनों ने बताया कि यह व्यक्ति अली शेर पुत्र जानू ख़ान, वार्ड नंबर 15, महाजन का है जो रविवार को पी बी एम अस्पताल खुद को दिखाने आया था । परिजनों ने इसे आस पास क्षेत्र में बहुत ढूंढा और महाजन थाने में भी गुमशुदकी भी दर्ज करवाई थी। डॉक्टर्स टीम के अनुसार ब्रेन में कोई नस का प्रभाव सामने आ रहा है। जिसका इलाज जारी है।

Join Whatsapp 26