
अन्य राज्यों से बीकानेर आ रहे लोग कहीं मुसीबत खड़ी न कर दें





– कुशालसिंह मेड़तिया
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। अन्य राज्यों से लौट रहे लोगों की लापरवाही कहीं मुसीबत खड़ी न कर दें। कई लोग बिना जांच करवाए अपने घर जा रहे हैं। वैसे प्रशासन की ओर से गांव-गांव में कर्मचारियों की तैनाती कर रखी है। कर्मचारी बाहर से आने वाले लोगों पर नजर रखे हुए हैं। फिर भी कई लोग छिपकर बिना सूचना दिए अपने घर जा रहे हंै।
सीएमएचओ डॉ. बी.एल.मीना ने बताया कि स्वास्थ्य कर्मचारियों की फौजी मैदान में है, स्क्रीनिंग लगातार की जा रही है। बिना जांच करवाए घर जाना सवाल ही नहीं। उन्होंने बताया कि अब तक जिलेभर में ९५ लाख स्क्रीनिंग की जा चुकी है और यह कार्य युद्ध स्तर पर जारी है व ३४०० करीबन कोरोना के सैंपल लिए जा चुके है।
बता दें कि अब तक बीकानेर में 38 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिसमें से एक महिला की मौत हो चुक है। राहत की बात तो यह है कि 37 कोरोना पॉजिटिव ठीक हो चुके है। वाकई में यहां के डॉक्टर्स कामयाब है।


