Gold Silver

पानी की किल्लत को लेकर लोगों ने पानी की टंकी पर चढ़कर किया प्रदर्शन

पानी की किल्लत को लेकर लोगों ने पानी की टंकी पर चढ़कर किया प्रदर्शन

खुलासा न्यूज़। भीषण गर्मी के बीच आमजन पानी के लिए हाहाकार कर रहा है। हर और पानी की मांग की जा रही है। इसी बीच आज नयाशहर टंकी पर वार्ड नम्बर 73 के लोगों ने पार्षद प्रतिनिधि ताहिर हसन कादरी की अगुवाई में प्रदर्शन किया और जल्द से जल्द पानी की व्यवस्था सुधारने की मांग की। इस सम्बंध में ताहिर हसन कादरी ने बताया कि करीब 15-20 दिनों से वार्ड में पानी की सप्लाई तो शुरू की जा रही है लेकिन पानी ना के बराबर आ रहा है। पानी की सप्लाई के दौरान इतना भी पानी नहीं आ पा रहा है कि दिनभर पीने के लिए भी पुरा मिल सके। पार्षद प्रतिनिधि ताहिर ने बताया कि आज इसी के चलते नयाशहर टंकी पर अधिकारियोंं का घेराव किया गया है। अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि पानी की सप्लाई के समय लाइन को चेक किया जाएगा ओर कार्रवाई की जाएगी। ताहिर हसन कादरी ने बताया कि अगर यहां से समस्या का समाधान नहीं होता है तो जल्द ही बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा।

Join Whatsapp 26