Gold Silver

अलसुबह फिर धूजी धरती, भूकंप से डरे सहमे लोग निकले घरों से बाहर

अलसुबह फिर धूजी धरती, भूकंप से डरे सहमे लोग निकले घरों से बाहर

बीकानेर। देशभर में लगातार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे है। बीते करीब पखवाड़े में कई जगहों पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। जिनमें बीकानेर भी शामिल है। वहीं आज सुबह करीब साढ़े पांच बजे दिल्ली-एनसीआर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। जिसकी रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4 मापी गई है। भूकंप का केंद्र नई दिल्ली था और इसकी गहराई पांच किलोमीटर बताई गई है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी जानकारी दी। भूकंप के तेज झटकों से दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए। हालांकि, अब तक किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है।

Join Whatsapp 26