दूसरे राज्यों से दुल्हन लेकर आने वाले हो जाये सावधान,पढ़े पूरी खबर

दूसरे राज्यों से दुल्हन लेकर आने वाले हो जाये सावधान,पढ़े पूरी खबर

बीकानेर। लडक़ों की उम्र ज्यादा होने के कारण कई बार दुल्हन दूसरे राज्यों से पैसा देकर लेकर आने की रिवाज अभी प्रचलन में है। ऐसा बीकानेर शहर सहित कई जिलों में निरंतर बढ़ रहा है लेकिन मजे की बात है इसमें काम कुछ शहर के नामी दलाल भी शामिल है जो लडक़े परिवार वालों को बाहर की काफी लड़कियों के फोटो दिखाते है और उनकी रकम तय करके बात देते है कि यह परिवार इतने रुपये लेंगा लेकिन कई बार लडक़ी तो उसली होती है बाकी उसके मां बाप सभी नकली बनाकर लडक़े की शादी करवा देते है कुछ ही दिनों में लडक़ी लडक़े के परिवार से सोने चांदी व नगदी लूट कर लडक़ी फरार हो जाती है जो बाद में कही नहीं मिलती है जब दलाल से बात की जाती है तो उनका जबाब होता है हमारी जिम्मेदारी शादी करवाने तक ही समिति थी बाकी अब खुद जानों शहर में ऐसे कई परिवार है जो आज भी ऐसी घटना पीडि़त है। मजे की बात है शादी कई बार बीकानेर आकर लड़कियां करती है तो उनके परिवार वालों का पता नहीं होता है। जो लडक़ी अपनी मां बाप के साथ बीकानेर आकर शादी करती है लेकिन वो भी नकली तक निकल जाते है। बीकानेर में ऐसे कई परिवार है जो दुल्हन बाहर से लेकर आये लेकिन कुछ दिनों बाद ही दुल्हन ने पूरा घर साफ करके रातों रात भाग जाती है। पुलिस ने रिपोर्ट लिखवाने बाद भी पुलिस भी कोई कार्यवाही नहीं करती है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |