सीआई आत्महत्या प्रकरण पर सरकार के खिलाफ लोगों में उबाल

सीआई आत्महत्या प्रकरण पर सरकार के खिलाफ लोगों में उबाल

बीकानेर। सीआई विष्णुदत्त विश्नोई के आत्महत्या के मामले को लेकर जिले भर में लोगों मे आक्रोश है। जिसके विरोध स्वरूप जिले के नोखा,डूंगरगढ़,खाजूवाला सहित कई तहसीलों व गांवों में ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर विरोध जताया। इस प्रकरण को लेकर जिले की नोखा तहसील के गांव जेगला में जताते हुए ग्रामवासियों ने प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ नारे लगाये ओर सरकार का पुतला फूंककर कर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सीबीआई से जाँच की माँग की। इस अवसर पर समाजसेवी मस्ताना राम के नेतृत्व में पूर्व सरपंच मनोहर लाल भादू,हेतराम गोदारा,राकेश जाणी,धर्मपाल,सुनील, रामरतन,श्रवण,मनोहर,जगदीश,सुन्दरलाल,अशोक, गंगाविशन,हीरालाल, ओमप्रकाश, हेतराम आदि ने भाग लिया। प्रदर्शन का समर्थन करते हुए पूर्व सरपंच मनोहर लाल भादू व एड बजरंग छींपा ने कहा कि अगर सीबीआई जांच नहीं की गई तो आगामी दिनों में व्यापक स्तर पर विरोध जताया जायेगा।
श्रीडूंगरगढ़ में बाजार बंद
उधर श्रीडूंगरगढ़ में इस दु:खद घटना को लेकर व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे।श्रीडूंगरगढ़ व्यापार मंडल महामंत्री श्यामसुंदर पारीक ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ के बच्चे बच्चे की भावनाएं आज विष्णुदत विश्नोई के साथ जुड़ी हुई है इसीलिए सर्वसम्मति से पूरा श्रीडूंगरगढ़ पूर्ण बंद का निर्णय लिया गया है। बंद के दौरान उपखण्ड अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी भेजकर प्रकरण की सीबीआई जांच की मांग की गई। बंद के दौरान कपड़ा एंव रेडिमेंट एसोसिएशन,कृषि स्टोर यूनियन, खाद-बीज यूनियन ,जनरल एवं स्टेशनरी यूनियन, खुदरा व्यापार यूनियन,मोबाईल यूनियन, कम्प्यूटर यूनियन ,स्वर्णकार समाज, सरदारशहर बिल्डिंग मैटेरियल एसोसिएशन,मिठाई विक्रेता आदि ने स्वेच्छा सेअपने अपने प्रतिष्ठान बंद रख सीआई को श्रद्वासुमन अर्पित किये।

खाजूवाला में श्रद्वाजंलि सभा
्रवहीं खाजूवाला में एक श्रद्वाजंलि सभा रखकर सीआई को याद किया गया। श्री गुरू जंभेश्वर मंदिर चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से आयोजित इस श्रद्वाजंलि सभा में उपस्थित जनों ने विश्नोई का एक कर्तव्यनिष्ठ,सच्चा व ईमानदार पुलिस अधिकारी बताया तथा उनकी मौत की न्यायिक जांच करवाने का एक ज्ञापन सीएम को भेजा।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 95400 रेट , 22 कैरट 104100 चांदी 127500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 95400 रेट , 22 कैरट 104100 चांदी 127500 |