हर रोज हो रहे हादसों में जान गंवा रहे लोग, हाईवे सड़कों में नहीं हो रहा सुधार

हर रोज हो रहे हादसों में जान गंवा रहे लोग, हाईवे सड़कों में नहीं हो रहा सुधार

खुलासा न्यूज, बीकानेर। केन्द्र की बीजेपी सरकार देशभर में बिछाए सड़कों के जाल से वाहवाही बटोर रही है, लेकिन बीकानेर से जुडऩे वाले हाईवे में आज तक सुधार नहीं किया गया। दिन दिनों वाहनों की संख्या बढ़ रही है, जिसके कारण जयपुर रोड हाईवे पर हर रोज हादसे हो रहे है, जिनमें लोग जान गवां रहे है। केवल जयपुर रोड हाईवे ही नहीं, बल्कि नोखा रोड़ हाईवे, श्रीगंगानगर हाईवे के इंफ्राटेक्चर में सुधार नहीं होने के कारण सड़क हादसों में लोग अकार मृत्यु के शिकार हो रहे है। वाहनों की संख्या को देखते हुए बीकानेर से टच ये तीनों हाईवे फोरलेन के होने चाहिए, लेकिन फोनलेन तो दूर हाइवे के बीच डिवाईडर तक नहीं है। जिसके कारण एक-दूसरे को ओवरटेक करते समय वाहन सामने से आने वाले वाहन से भिड़ जाते है। सैकड़ों हादसों में अब तक सैकड़ों लोगों ने अपनी जान गवां दी है, यहां कि कुछ ऐसे हादसे भी हुए है, जिनमें एक पूरा परिवार खत्म हो गया। हादसे के बाद एकबारगी हाइवे में सुधार की बात होती है, लेकिन थोड़ा समय गुजरते ही उसे भूला दिया जाता है। जैसलमेर हाईवे की तर्ज पर इन तीनों हाईवों सड़कों का डवलप होना चाहिए, जिससे हादसों पर अंकुश लगाया जा सके। जैसलमेर हाईवे पर पहले हर रोज हादसे होते थे, लेकिन जब से सुधार हुआ है तब से कोई हादसा नहीं हुआ और सफर भी सरल हो गया। इन तीनों हाइवे के दोनों दिशाओं में डिवाईडर नहीं है, जिसके कारण आवारा पशुओं का भी हाईवे पर जमावड़ा रहता है, इन पशुओं के कारण भी हादसे हो रहे है, जैसलमेर हाईवे की तरह दोनों दिशाओं में पशुओं को रोकने के लिए व्यवस्था की जानी चाहिए, ताकि पशु हाईवे पर आ ही नहीं सके। अगर तीनों हाईवों में सुधार हो जाए तो सड़क हादसों में काफी हद तक अंकुश लग सकता है। परंतु यातायात नियमों की बात करने वाली सरकार व प्रशासन इस ओर ध्यान ही नहीं दे रही। प्रशासन को चाहिए कि हाईवे ऑथेरिटी से वार्ता कर इन हाईवों में सुधार की ओर कदम बढ़ाने चाहिए, ताकि लोक अकाल मृत्यु के शिकार नहीं हो।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |