
रेल फाटकों की समस्या को लेकर बढ़ रहा लोगों में आक्रोश, विरोध कर शासन-प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की बताई नाकामी






खुलासा न्यूज, बीकानेर। शहर के लिये कोढ़ साबित हो रही कोटगेट और साखंला रेलवे फाटकों से जुड़ी समस्या को लेकर लोगों का आक्रोश गहराता जा रहा है। इसके चलते सोमवार को अनेक लोगों ने मंडल रेलवे मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन कर विरोध व्यक्त किया। प्रदर्शन में शामिल लोगों ने कहा कि शासन, प्रशासन और जन प्रतिनिधियों की नाकामी के कारण शहर के रेलवे फाटकों की समस्या कोढ़ बन गई है। उन्होंने कहा कि अमृत मिशन के तहत रेलवे स्टेशनों का सौंदर्यकरण करवाया जा रहा है, लेकिन बीकानेर के लिये नासूर बनी रेलवे फाटकों की समस्या का समाधान करने के लिये प्रयास नहीं किये जा रहे है। आक्रोशित लोगों ने अब सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन नेताओं और अफसरों का घेराव कर जन आंदोलन करेगें। प्रदर्शन करने वालों में कॉमरेड वाईके योगी सुरेश शर्मा, अनिल व्यास, सुरेश गहलोत, राजू मूलचंदानी, नलिन सारस्वत, जगदीश गुल्लू, राजकुमार भाटिया, भवानी शंकर, विजय शंकर सांखला, रामअवतार, प्रेम गहलोत, अरूण साखंला, बजरंग बंजारा, अमित गहलोत, खुशनूद अहमद, कमलेश मारू समेत बड़ी तादाद में सामाजिक कार्यकर्ता शामिल थे।


