
राजस्थान के हर जिले में बनेगा पेंशनर्स समाज का भवन, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का वादा






राजस्थान के हर जिले में बनेगा पेंशनर्स समाज का भवन, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का वादा
जयपुर। राजस्थान पेंशनर्स समाज का वार्षिक अधिवेशन रविवार को वैशाली नगर में आयोजित हुआ। इसमें मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि कोटा और बूंदी में पेंशनर्स समाज का भवन बन गया है। अब सभी जिलों में पेंशनर्स समाज के भवन के लिए राज्य सरकार से जमीन दिलाई जाएगी। राज्य के सभी लोकसभा सांसदों से कहूंगा कि उक्त भवन के निर्माण के लिए वे सांसद कोष से 10 से 20 लाख रुपए तक दें।
राजस्थान पेंशनर्स समाज की स्मारिका का विमोचन
विधायक गोपाल शर्मा ने कहा कि पेंशनर्स भी समाज के विकास में महत्वपूर्ण कड़ी हैं। सरकारी कार्यालयों में जाने पर पेंशनर्स को उचित समान मिले। कार्यक्रम में पेंशनर्स समाज के अध्यक्ष शंकर सिंह मनोहर ने राज्य के पेंशनर्स की मांगों को रखा। लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने राजस्थान पेंशनर्स समाज की स्मारिका का विमोचन किया।


