
पीबीएम में फिर घोटाला ! जांच जारी





बीकानेर। हमेशा ही किसी न किसी प्रकरण को लेकर सुर्खियों में रहने वाली पीबीएम में एक ओर घोटाला प्रकाश में आया है। जिसकी जांच शुरू हो गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आचार्य तुलसी कैंसर अस्पताल में करीब 1.50 करोड़ रुपयों की हेराफेरी के मामले जांच की जा रही है। जिसका लेखा जोखा नही मिल रहा है। बताया जा रहा है कि कैंसर अस्पताल में रिसर्च पद पर कार्यरत शेखर गोयल द्वारा रिसर्च फंड में गड़बड़ी की शिकायत मिली। जिसके बाद मेडिकल कॉलेज के लेखाधिकारी द्वारा शेखर से 2014 से रिसर्च के लिए आये फंड ओर उस अनुदान को किस मद में लगाया गया । इसकी बेलेंस शीट मांगी गई तो वो इसको देने में असमर्थ रहा। तब कॉलेज की लेखा शाखा में कार्यरत सेवानिवृत्त एकाउंटेंट रामूराम को इसकी जांच दी गई। जिन्होंने जांच के दौरान पाया कि शेखर गोयल के पास 2014 से अब तक रिसर्च के लिए आये अनुदान का कोई हिसाब किताब नही। यही नही गोयल से अनुदान की राशि कोनसे खातों में जमा करवाई इसकी जानकारी मांगी तो वह भी उपलब्ध नही करवाया जाना घोटाले की ओर इशारा कर रहा है।


