पीबीएम में मरीजों ने क्यों किया हंगामा

पीबीएम में मरीजों ने क्यों किया हंगामा

बीकानेर। पीबीएम अस्पताल के जनाना एमÓ वार्ड में मंगलवार को महिला मरीज के पास अचानक एक छत पंखा गिर गया। गनीमत रही कि उस समय मरीज के आसपास कोई नहीं था जिससे कोई हादसा नहीं हुआ। पंखा गिरते ही वार्ड में उपस्थित मरीज और उनके परिजन सकते में आ गए। महिला मरीजों की मानें तो पिछले तीन-चार दिन से छत पंखें में चलने के दौरान आवाज आ रही थी। लेकिन इस ओर किसी ने ध्यान तक नहीं दिया। जबकि पंखा खराब होने की शिकायत वार्ड के नर्सिंग स्टाफ और यहां राउण्ड में आने वाले चिकित्सकों से भी की थी।पीबीएम अस्पताल में छत पंखा गिरने की यह पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी मरीजों के ऊपर पंखे गिर चुके हैं। वर्षों पुराने हो चुके पंखों के आवाज करने और उनके नहीं चलने की शिकायतों को अस्पताल प्रशासन कभी गंभीरता से नहीं लेता। यही कारण है कि यहां छत पंखों के गिरने की घटनाएं होती रहती है।
मरीजों ने किया हंगामा
जनाना वार्ड में छत पंखा गिरने की घटना के बाद वहां महिला मरीजों व उनके परिजनों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। इसके बावजूद किसी वरिष्ठ चिकित्सक और अस्पताल प्रशासन के कार्मिक ने वार्ड की ओर कोई ध्यान नहीं दिया। वार्ड में भर्ती महिला मरीजों की मानें तो कुछ पंखे तो चल भी नहीं रहे। इसके बावजूद महिला मरीजों को बैड पर लिटाया जा रहा है। मरीजों के परिजनों द्वारा हंगामा करने पर अस्पताल के दो गार्ड मौके पर पहुंचे और क्षतिग्रस्त पंखे को उठाकर ले गए, लेकिन दूसरा पंखा नहीं लगाया गया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |