पीबीएम में हंगामा

पीबीएम में हंगामा

बीकानेर। मोहन सिंह वेलफेयर सोसायटी के नेतृत्व में चार सूत्रीय मांग को लेकर पीबीएम अधीक्षक के कक्ष में अनुशासित धरना लगाया है। अधीक्षक अपने कक्ष में मौजूद होने के कारण सोसायटी के कार्यकर्ता नाराज हो गए है। वेद व्यास ने बताया कि फिलहाल पीबीएम अधीक्षक अपने कक्ष में मौजूद नहीं है, दो-तीन अन्य कर्मचारी बैठे है। उन्होंने कहा कि हम थोड़ी तक उनका इंतजार करेंगे उसके बाद अधीक्षक के कमरे को अंदर से बंदर ताला लगा दिया जाएगा। बता दें कि बड़ी संख्या में सोसायटी के कार्यकर्ता पीबीएम अधीक्षक के कक्ष में धरने पर बैठे है।

https://youtu.be/089nx57ufP4

व्यास ने बताया कि पीबीएम में सफाई का टेंडर हुआ था तब टेंडर प्रक्रिया में सफाई संबंधी 45 मशीनें लगाई जाने की बात हुई थी, लेकिन सफाई ठेेकेदार ने सफाई में एक मशीन लगाई। इसका पीबीएम प्रशासन पता होते हुए संबंधित ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही न करना सीधा-सीधा मिलीभगत को दर्शाता है। व्यास ने बताया कि हमारी दूसरी मांग यह रहेगी कि एमआईआर मशीन टेंडर को निरस्त कर मशीन को ट्रोमा सेंटर में लगाया जाए। तीसर मांग यह रहेगी कि धूड़े बाई धर्मशाला में फैली गंदगी व अव्यवस्था में सुधार किया जाए। चौथी मांग यह रहेगी कि पीबीएम में ठेके पर लगे बिजली कर्मचारियों को वेतनमान बढ़ाया जाए। फिलहाल एक कर्मचारी को 4500 रुपए वेतनमान दिया जा रहा है, इतने कम वेतनमान में कर्मचारी अपनी जान को जोखिम में क्यों डालेगा।

विडियों- राजेश छंगाणी

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |